काशीपुर (यु.नि. ब्यूरो) काशीपुर में कम्युनिटी स्प्रेड नहीं हुआ है। अभी यहां पाॅजिटिविटी रेेट प्रदेश से लगभग आधा है। यह तथ्य 3805 रेपिड एण्टिजन टैैस्ट के परिणामों से सामने आया हैै।
गत दिनों एकाएक कोरोना के केस सामने आने पर 11 जुलाई से रेपिड एण्टिजन टेस्टिंग काशीपुर के विभिन्न क्षेत्रोें में की गयी। इसमें नगर निगम के एक पार्षद, एक पार्षद के पति तथा नगर निगम व एस.डी.एम. कार्यालय के कर्मचारियों, होमगार्ड तथा कन्टेनमेन्ट में ड्यूटी करने वाले एस.पी.ओ. सहित 90 लोग पाॅजिटिव पाये गये।
युगनिर्माता ने क्षेत्रवार जब डाटा का विश्लेषण किया तो 11 से 14 जुलाई तक कुल 3805 रेपिट टैस्ट में केवल 90 पाॅजिटिव पाये गये। इसकी पाॅजिटिव दर 2.37 प्रतिशत है जबकि उत्तराखंड केे हैैल्थ बुलेटिन केे अनुसार प्रदेश की यह दर 4.10 प्रतिशत है।
युग निर्माता को जिला कोविड नोडल अधिकारी बंशीधर तिवारी से मिली जानकारी के अनुसार हेमपुर इस्माइल, होटल अनन्या, स्टाफ, कुण्डश्वरी, आनंद होम्स, में कोई पाॅजिटिव केस नहीं मिला हैै जबकि अपना घर तथा प्रकाश सिटी में पाॅजिटिवी दर 1 प्रतिशत से कम है। आर्य नगर तथा प्रकाश रेजिडेन्सी में 1 प्रतिशत तथा नगर निगम-तहसील कर्मचारियो, शिवनगर चामुण्डा विहार, टांडा उज्जैैन में 1 से 2 प्रतिशत तक आर्य नगर में 2.67 प्रतिशत, आनंद होम्स तथा नगर निगम पदाधिकारी, कर्मचारी 3 से 4 प्रतिशत, रहमखानी, अल्लीखां, रामश्याम काॅलौैनी, ब्लड बैंक में 4 व 5 प्रतिशत के बीच, पैैराडाइड अपार्टमेन्ट में 5.09 तथा ब्लड बैैंक में 13 जुलाई को किये गये टैस्टोें की सर्वाधिक 8 प्रतिशत हैै।