14 जुलाई के उत्तराखंड हेल्थ बुलेटिन के अनुसार उत्तराखंड में आज तक 3686 कोरोना केस मिले हैं और 86747 नेगेटिव सैंपल मिले है। पॉजिटिव केस मिलने की दर 4% से अधिक है। इसमें सबसे अधिक टिहरी गढ़वाल की 9.93% है जबकि दूसरे स्थान पर नैनीताल की 5.88 प्रतिशत, अल्मोड़ा की 5 .38 उधम सिंह नगर की 4.60 प्रतिशत। हालांकि आज मिले केसों में 77 में से 33 केस उधम सिंह नगर जिले से हैं जबकि 22 हरिद्वार 12 देहरादून 5 टिहरी गढ़वाल तीन पौड़ी गढ़वाल तथा दो केस उत्तरकाशी जिले से है।
उत्तराखंड में करोना मरीजों की संख्या 3686
- Post author:Yug Nirmata
- Post published:14th July 2020
- Post category:Coronavirus / Health
- Post comments:0 Comments