काशीपुर सहित उत्तराखंड में अभी कोरोंना का कम्युनिटी संचार नहीं हुआ है । यह कोरोना संक्रमितो के आंकड़े बताते हैं ।
गत दिवस एकाएक अधिक संख्या में कोरोना के मरीज सामने आने पर प्रदेश भर के स्वास्थ्य महकमे में हड़कंप मच गया और आनन-फानन में रैपिड एंटीजन टेस्ट की व्यवस्था की गई जिसमें आधे घंटे में रिपोर्ट आज आ जाती है । यह टेस्ट शनिवार शाम से काशीपुर के विभिन्न क्षेत्रों जिसमें संक्रमण की दृष्टि से अत्यंत संवेदनशील क्षेत्र भी शामिल हैं किए गए। जिला कोविद नोडल अधिकारी बंशीधर तिवारी से युग निर्माता प्रतिनिधि को मिली जानकारी के अनुसार शनिवार से सोमवार शाम तक कुल 2350 लोगों में से 62 की रिपोर्ट पॉजिटिव निकली इस प्रकार यह मात्र 2.64% है जो कम्युनिटी स्प्रेड नहीं माना जाता है। उत्तराखंड की यह वर्तमान दर 4.10% है । हालांकि पॉजिटिव मरीजों में काशीपुर के पुराने शहर वाले क्षेत्र के एक पार्षद तथा एक पार्षद के पति तथा नगर निगम में आउटसोर्सिंग से कार्यरत दो डाटा एंट्री ऑपरेटर भी शामिल हैं जबकि अन्य सभी पार्षदों और मेयर तथा नगर निगम के टेस्ट कराने वाले कर्मचारियों व काशीपुर के पत्रकारों की रिपोर्ट नेगेटिव है।